केरल के तट पर मानसून के पहुंचने में अभी और समय लगने जा रहा है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक मानसून को लेकर देरी की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कहा था कि 4 जून तक मानसून केरल में पहुंच जाएगा लेकिन अनुमान सही साबित नहीं हुआ है. मानसून 4 जून को केरल के तट पर नहीं पहुंच पाया है. जानकारी के मुताबिक अभी तक मानसून श्रीलंका के दक्षिणी हिस्से में ही पहुंच पाया है. वहीं अब अनुमान लगाया जा रहा है कि केरल के तट पर मानसून तीन से चार दिन में दस्तक दे सकता है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि मानसून के आगे बढ़ने को लेकर परिस्थितियां अनुकूल हैं.
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग की ओर से बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण अरब सागर के ऊपर पश्चिमी हवाओं के बढ़ने से परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. साथ ही पश्चिमी हवाओं की रफ्तार भी धीरे-धीरे बढ़ रही है. इसके अलावा दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बादलों का जमाव भी बढ़ रहा है. मौसम विभाग का मानना है कि अगले तीन-चार दिनों में मानसून की शुरुआत के लिए इन अनुकूल परिस्थितियों में और सुधार होगा. आईएमडी ने अलनीनो की आशंका के बावजूद इस साल सामान्य मानसून की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 से 9 जून के बीच केरल में भारी बारिश के अनुमान है. हालांकि यह अभी तय नहीं है कि यह मानसून की बारिश होगी या फिर प्री मानसून की बारिश होगी.
मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, यमन और तेलंगाना में लू के थपेड़ों का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने 8 जून तक बिहार, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्वी झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना और विदर्भ में हीटवेव की चेतावनी जारी की है.