Monsoon 2023: मानसून सीजन में बरसात की कमी तो अब सिर्फ 9 फीसद बची है. वहीं देश के 45 फीसद सब डिविजन ऐसे हैं, जहां पर मानसून सीजन में अबतक सामान्य के मुकाबले कम बरसात हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में सामान्य के मुकाबले बहुत कम बरसात हुई है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई के दौरान देशभर में अच्छी बरसात होने का अनुमान है जिसकी वजह से बारिश की कमी दूर हो सकती है.
अगले 5 दिन अच्छी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन देश के अधिकांश हिस्से में मानसून की अच्छी बरसात का अनुमान है. जुलाई 2023 के दौरान देशभर में औसत मासिक बरसात सामान्य और संभवतः सामान्य से सकारात्मक पक्ष के भीतर होने की संभावना है. जुलाई 2023 के दौरान देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक तापमान होने की संभावना है. बता दें कि मानसून देशभर में समय से 6 दिन पहले ही पहुंच चुका है. सामान्यतया 1 जून को मानसून केरल पहुंच जाता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है. हालांकि इस साल मानसून केरल 8 जून को पहुंचा था और मानसून ने 2 जुलाई को पूरे देश को कवर कर लिया है.
महंगाई और बढ़ने का खतरा
अनियमित मानसूनी बारिश की वजह से महंगाई का मीटर भी बढ़ने लग गया है. रसोई में इस्तेमाल होने वाली चीजों की महंगाई लगातार बढ़ रही है. जीरे का भाव पहले ही आसमान पर चल रहा है और अब हल्दी और धनिया का भाव भी बढ़ने लग गया है. इसी तरह अरहर दाल की महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है. टमाटर का दाम आसमान पर पहुंचने के साथ ही गेहूं और चावल के दाम भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
Published - July 4, 2023, 06:20 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।