Monsoon 2023: मानसून वैसे तो देश के अधिकतर हिस्सों में पहुंच चुका है लेकिन खरीफ फसलों की खेती के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्यों को देखें तो उनमें मानसून (Monsoon Latest Update) की बरसात की भारी कमी है. मौसम विभाग के मुताबिक देशभर में अबतक हुई औसत बरसात की बात करें तो सामान्य के मुकाबले 23 फीसद कम बारिश दर्ज की गई है. मानसून (Monsoon News) सीजन में कम बारिश की वजह से इस साल खरीफ फसलों की बुआई पिछले साल के मुकाबले पिछड़ी हुई है.
कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 23 जून तक देशभर में खरीफ की खेती करीब 6 लाख हेक्टेयर पिछड़ी हुई है. खरीफ सीजन की प्रमुख फसलों में से एक धान का रकबा भी पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 23 जून तक 34 फीसद से ज्यादा पिछड़ा हुआ है.
महाराष्ट्र में 70 फीसद कम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून तक मध्य प्रदेश में सामान्य से 36 फीसद, महाराष्ट्र में 70 फीसद, उत्तर प्रदेश में 29 फीसद, बिहार में 78 फीसद और झारखंड में 64 फीसद कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं अगले दो दिन में गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के बचे हुए इलाकों में दक्षिण मानसून पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र एवं कच्छ और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
सब्जियों के दाम बढ़े
मानसून सीजन में मौसम अनुकूल नहीं होने की वजह से सब्जियों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. खासकर टमाटर का भाव जून के दौरान दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया है. उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़े देखें तो पहली जून को दिल्ली में टमाटर का औसत रिटेल भाव 21 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया था और 25 जून को भाव 48 रुपए दर्ज किया गया. हालांकि दिल्ली में कई जगहों पर टमाटर 60-70 रुपए भी बिक रहा है.