दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon 2023) दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण बंगाल की खाड़ी और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. अगले 48 घंटे में इन इलाकों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे और बढ़ने की स्थिति अनुकूल है. हालांकि अरब सागर में एक मौसमी घटना की आशंका को लेकर एक नया डर भी सामने आ रहा है. दरअसल, 5 से 6 जून के दौरान अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं और अगर वह चक्रवाती तूफान में तब्दील होता है तो फिर उससे बारिश के आगे बढ़ने में देरी हो सकती है. मौसम विभाग ने 4 जून को केरल में मानसून आने का अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरी–पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों और 2 जून तक पश्चिमी हिमालय के इलाकों में छिटपुट से लेकर सामान्य बारिश होने का अनुमान है. अगले दो दिन उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में किसी भी तरह के कोई बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान है. वहीं पश्चिम और उत्तर भारत में अगले तीन दिन में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
इस बीच मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, अंडमान एवं निकोबार, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप में भारी बारिश का अनुमान जारी किया है. निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट ने इस केरल में मानसून के देरी से पहुंचने का अनुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार केरल में 7 जून को मानसून पहुंचने की संभावना है. बता दें कि पिछले साल मौसम विभाग ने 27 मई को मानसून के आने की भविष्यवाणी की थी, जबकि मानसून केरल में 29 मई को आया था.