भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कहा कि वह जीएसटी प्राधिकरण, पटना से मिले 290 करोड़ रुपए के कर नोटिस के खिलाफ अपील दायर करेगी.सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बिहार के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील), पटना ने ब्याज और जुर्माने के साथ माल एवं सेवा कर (GST) के भुगतान की मांग की है.
इस नोटिस के खिलाफ एलआईसी जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष तय समय के भीतर अपील दायर करेगी. जीएसटी अधिकारियों ने एलआईसी पर बीमाधारकों से प्रीमियम अदायगी पर लिए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट को नहीं लौटाने और कुछ अन्य उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.
आयकर विभाग ने ली लक्स इंडस्ट्रीज के परिसरों की तलाशी
आयकर विभाग ने बनियान, अंडरवियर बनाने वाली प्रमुख कंपनी लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के विभिन्न परिसरों की तलाशी ली. कंपनी पर 200 करोड़ रुपए की कर चोरी करने का आरोप है. लक्स इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी के विभिन्न परिसरों पर तलाशी अभियान जारी है और जांच अधिकारियो को पूरा सहयोग किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि चूंकि तलाशी अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए हम इसके प्रभाव का आकलन नहीं कर सकते हैं. सर्वेक्षण समाप्त होने पर कंपनी संबंधित जानकारी शेयर बाजार को देगी. कंपनी का शेयर एनएसई पर शुक्रवार को 3.02 फीसदी टूटकर 1,473.50 रुपए पर बंद हुआ.