मानसून सीजन में बरसात में कमी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 27 अगस्त तक देशभर में मानसून की बरसात में 8 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें कि जुलाई के दौरान देश के अधिकतर हिस्सों में हुई भारी बारिश की वजह से मानसून सीजन की औसत बरसात का आंकड़ा सामान्य से 5 फीसद ऊपर पहुंच गया था. वहीं अगस्त में बारिश कम होने की वजह से अब यह आंकड़ा सामान्य से 8 फीसद कम हो गया है.
इन इलाकों में सामान्य से कम बरसात
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मानसून सीजन में अभी तक यानी 1 जून से 27 अगस्त तके देशभर में औसतन 621.3 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है, जबकि सामान्यतौर पर इस दौरान 672.1 मिलीमीटर बारिश होती है. 1 जून से 27 अगस्त तक आंकड़ों के अनुसार बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा और केरल में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिसकी वजह से देश की औसत बरसात के आंकड़े में कमी देखने को मिल रही है.
23 सब डिवीजन में सामान्य बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 27 अगस्त तक देश के 36 सब डिवीजन में से 23 सब डिविजन में सामान्य बरसात हुई है जबकि 10 सब डिविजन ऐसे हैं जहां पर सामान्य के मुकाबले कम बारिश दर्ज की गई है. हालांकि 6 सब डिविजन ऐसे हैं जहां पर सामान्य से ज्यादा या बहुत ज्यादा बारिश हुई है. केरल में अभी तक सामान्य की तुलना में 47 फीसद कम बरसात दर्ज की गई है. कुछ ऐसे सब डिवीजन में जहां पर सामान्य बरसात का आंकड़ा दिखाई पड़ रहा है वहां पर जुलाई के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन अगस्त में वहां पर कम बारिश की वजह से आंकड़ा सामान्य बरसात में बदल गया. वहीं अब इन सब डिवीजन में बरसात नहीं होने की वजह से खरीफ फसल को नुकसान की आशंका जताई जाने लगी है.