धान, कपास, दलहन और तिलहन सहित अधिकतर खरीफ फसलों की खेती घटी हुई है. 7 जुलाई तक धान का कुल रकबा 54.12 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है, जबकि पिछले साल इस दौरान 71 लाख हेक्टेयर से ज्यादा में धान की खेती हो चुकी थी. खरीफ दलहन की बात करें तो उनका रकबा 32.62 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है जबकि पिछले साल 7 जुलाई तक 43.96 लाख हेक्टेयर में खरीफ दलहन की खेती दर्ज की गई थी. तिलहन का रकबा भी करीब 10 लाख हेक्टेयर पिछड़ा हुआ है और 61.1 लाख हेक्टेयर में फसल लगी है और कपास का रकबा करीब 9 लाख हेक्टेयर पिछड़ कर 71.56 लाख हेक्टेयर तक पहुंच पाया है. हालांकि मोटे अनाज और गन्ने की खेती पिछले साल के मुकाबले आगे चल रही है, 7 जुलाई तक 41.15 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज का रकबा दर्ज किया गया है वहीं गन्ने की खेती 55.81 लाख हेक्टेयर में दर्ज की गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।