कोविड खत्म होने के बाद से ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में सुधार आया है. यही वजह है कि इन सेक्टर्स में रोजगार की भी काफी संभावनाएं हैं. शिक्षण और रोजगार समाधान कंपनी टीमलीज एडटेक की करियर आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष की दूसरी छमाही में फ्रेशर्स की नियुक्ति 15 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है.
इस क्षेत्र में शीर्ष 5 नौकरियां ऐसी हैं, जिनमें रोजगार के अवसर है. इसके लिए यात्रा और हॉस्पिटैलिटी में भारतीय फ्रेशर्स के लिए बेहतर मौका है. इसके अलावा खाद्य और पेय (F&B), यात्रा सलाहकार, इवेंट कोऑर्डिनेटर, जूनियर शेफ और बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव शामिल हैं.
टीमलीज एडटेक के संस्थापक और सीईओ शांतनु रूज का कहना है कि आउटलुक रिपोर्ट HY2, 2023 के मुताबिक चुनिंदा क्षेत्रों में नए लोगों के लिए आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं. यह सर्वे देश के 14 भौगोलिक क्षेत्रों में 18 उद्योगों की 737 छोटी, मध्यम और बड़ी कंपनियों के डेटा पर आधारित है. रिपोर्ट से पता चला है कि टियर I और टियर II शहर इस साल की दूसरी छमाही में नए रोजगार में अपना योगदान देंगे. साथ ही बेंगलुरु, दिल्ली और गुरुग्राम में फूड एंड बैवरेजेज सेग्मेंट में ज्यादा भर्तियां हो सकती है. जबकि दिल्ली, अहमदाबाद और इंदौर में ट्रैवल एडवाइजरों के लिए बेहतर मौका हो सकता है. इवेंट कोऑर्डिनेटर के लिए फ्रेशर्स को हैदराबाद, चंडीगढ़ और नागपुर में मौका मिल सकता है और जूनियर शेफ के लिए मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़ और बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के लिए चेन्नई, कोलकाता, पुणे बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।