भारत की इंफ्लुएंसर मार्केटिंग इंडस्ट्री, जो लगभग 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा है, इसमें इनदिनों बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. जिसकी वजह से काफी पैसों का नुकसान हो रहा है. इंफ्लुएंसर मार्केटिंग प्लेटफॉर्म KlugKlug ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत में लगभग 3 में से दो यानी करीब 58.5 प्रतिशत इंस्टाग्राम प्रोफाइल में 60 फीसद से ज्यादा फॉलोअर्स फर्जी हैं. वे अपनी पहुंच बढ़ाने और ब्रांडों का ध्यान खींचने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
KlugKlug की रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी फॉलोअर्स बढ़ाने का ट्रेंड सबसे ज्यादा ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है. ये उद्योग भ्रामक चीजों का सहारा लेते हैं. जिससे ब्रांड इन मशहूर इंफ्लुएंसर से टाईअप कर लेते हैं और उन्हें अपने ब्रांड के कैम्पेन का हिस्सा बनाते हैं. मगर फेक फॉलोअर्स की वजह से निवेश करने वाले ब्रांडों को वित्तीय नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक आठ मिलियन ऑडिटेड प्रोफाइल में से महज 2.48 मिलियन प्रोफाइल ने ही विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाले फॉलोअर्स हासिल किए हैं.
इन देशों में चल रहा फर्जी फॉलाेअर्स का खेल
KlugKlug के को-फाउंडर कल्याण कुमार ने कहा कि वर्तमान में भारत नकली फॉलोअर्स का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता और खरीदार है. फर्जी फॉलोअर्स का बड़े पैमाने पर यह खेल भारत, ब्राजील और इंडोनेशिया में चल रहा है. सिंथेटिक फॉलोअर्स के आपूर्तिकर्ता बड़े पैमाने पर रूस और तुर्की से हैं. ये ऐसे फॉलोअर्स होते हैं जो एआई या दूसरे तरीकों से तैयार किए जाते हैं. ऐसे प्रोफाइल वास्तविक फॉलोअर्स के रूप में बेचे जाते हैं. मिडिल ईस्ट में भी नकली फॉलोअर्स की बहुत सारी खरीदारी हो रही है. संयुक्त अरब अमीरात में भारत की तरह ही शीर्ष प्रभावशाली लोगों में नकली फॉलोअर्स की संख्या 40-50 प्रतिशत है. जबकि इंडोनेशिया में 19 प्रतिशत इंस्टाग्राम फॉलोअर्स संदिग्ध हैं. जबकि भारत में यह आंकड़ा 59 प्रतिशत है.
8 से 10 रुपए में बिक रहें फॉलोअर्स
रिपोर्ट के मुताबिक 1,000 नकली फॉलोअर्स खरीदने के लिए 8 से 10 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. इंस्टाग्राम पर प्रति 1,000 फॉलोअर्स पर 50 रुपए तक लिए जा सकते हैं. भारत में प्रभावशाली लोगों की ज्यादातर श्रेणियां नकली फॉलोअर्स खरीद रही हैं. अब कम प्रभावशाली लोगों ने भी नकली फॉलोअर्स खरीदना शुरू कर दिया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।