केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में पहली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का सपना अगले छह महीने में पूरा होने वाला है. उन्होंने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद और साणंद के बीच हाई स्पीड बुलेट ट्रेन अगले छह महीने में चलने लगेगी.
शनिवार को यहां सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन के संयंत्र की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में वैष्णव ने कहा कि वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भी अब साणंद में रुकेंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अहमदाबाद से साणंद के बीच विश्वस्तरीय रेल सेवा शुरू होगी. हाई स्पीड ट्रेन जल्द ही, अगले छह महीने में शुरू हो जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. सेमीकंडक्टर उद्योग के बारे में वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर की मांग अगले कुछ सालों में बढ़कर पांच लाख करोड़ रुपए तक होने वाली है. वैष्णव संचार एवं आईटी मंत्री भी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य भारत में डिजायन किए गए और बनाए गए सेमीकंडक्टर के साथ देश के भविष्य का निर्माण करना है. सेमीकंडक्टर के मामले में गुजरात देश में सबसे आगे हो गया है. माइक्रोन ने जून में गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की थी. इसमें कुल 2.75 अरब डॉलर (लगभग 22,540 करोड़ रुपए) का निवेश होगा.
कंपनी ने साणंद में नए असेंबली और परीक्षण संयंत्र के चरणबद्ध निर्माण के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ समझौता किया है. जिसके जल्द ही शुरू होने की संभावना है.