Chip की दुनिया में सबको सबकी जरूरत है यानी एक के बिना दूसरा अधूरा. अब ऐसे देखिए Chip का डिजाइन America में बनता है. उसे बनाने की मशीनें Japan या Korea से आती हैं. Silicon Neon Gallium आदि कच्चा माल China से लेकर Russia तक से आता है और उत्पादन Taiwan या China में होता है और इस्तेमाल Chennai य Gurugram . इस होड़ में एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिशें तेज हो गई हैं, कौन कहां खड़ा है और India के हाथ क्या लगेगा? ये सबकुछ जानने के लिए देखिए Economicom का Latest Episode.