भारत की पॉपुलर कार निर्माता कंपनियां जैसे- मारुति सुजुकी, हुंडई और होंडा आदि ने त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रोडक्शन का काम बढ़ा दिया है. वे हाई डिमांड को पूरा करने और अपनी ऑर्डर बुक को पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. इंडस्ट्री को उम्मीद है कि इस फेस्टिव सीजन में पिछले वर्षों की तुलना में दस लाख से ज्यादा कारों की बिक्री हो सकती है. अमूमन त्योहारी सीजन में खुदरा ऑटो बिक्री का 30-35% हिस्सा होता है, इसीलिए कंपनियां उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ा रही हैं.
गुड़गांव-मानेसर, चेन्नई, पुणे और साणंद के ऑटोमोबाइल हब में कर्मचारी ओवरटाइम कर रहे हैं. कई जगह तो वीकऑफ पर भी काम कर रहे हैं. वाहन निर्माताओं ने 650,000-यूनिट ऑर्डर बुक को पूरा करने के लिए उत्पादन में 25% तक की बढ़ोतरी की है. इडस्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक इस त्योहारी सीजन में दस लाख से ज्यादा कारें, सेडान और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन बेचे जाने की उम्मीद है, जो 2021 सीजन में 934,000 गाडि़यों से ज्यादा है. वहीं साल 2022 में करीब 892,000 यूनिट्स से ज्यादा बेची गई थीं. अगस्त में इंडस्ट्री ने रिकॉर्ड 359,228 वाहन बेचें.
मारुति सुजुकी मांग को भुनाने के लिए फ्रोंक्स, ब्रेजा और अर्टिगा जैसे अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों के प्रोडक्शन पर जोर दे रही हैं. वहीं हुंडई मोटर ने अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता 60,000 यूनिट्स तक बढ़ा दी है और एसयूवी सीरीज की डिलीवरी में तेजी लाने के लिए काम कर रही है. न्यू लॉन्च एक्सटर की करीब 76,000 से ज्यादा की बुकिंग दर्ज की गई है. होंडा कार्स ने हाल ही में पेश की गई एसयूवी एलिवेट की समय पर डिलीवरी के लिए अपना प्लांट चलाना शुरू कर दिया है. क्रेटा और वेन्यू जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर वेटिंग पीरियड को कम करने और ग्राहकों को समय से दशहरा और दिवाली के दौरान डिलीवरी मिले इसके लिए हुंडई ने जुलाई से प्रति माह 4,000 यूनिट्स का उत्पादन बढ़ाया है.
दशहरा-दिवाली पर डिलीवरी के लिए किआ इंडिया ने अक्टूबर से उत्पादन बढ़ाने के अलावा, नए ताज़ा सेल्टोस के दो और वेरिएंट पेश किए हैं. इन पर वेटिंग पीरियड कम करने की कोशिश की जा रही है. सेल्टोस के नए वर्जन को लॉन्च के दो महीने के अंदर लगभग 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. इस महीने अब तक, खुदरा बिक्री में 15% की वृद्धि हुई है. किआ इंडिया के मुताबिक वे अक्टूबर से उत्पादन में 4,000-5,000 यूनिट की बढ़ोतरी कर रहे हैं.
मारुति सुजुकी के पास अभी लगभग 325,000 इकाइयों की ऑर्डर बुक पेडिंग हैं. कंपनी का कहना है कि सेमीकंडक्टर की कमी की सबसे बड़ी दिक्कत दूर होने के साथ, हम उन मॉडलों पर वेटिंग पीरियड कम करने के लिए उत्पादन बढ़ा रहे हैं जिनकी मांग ज्यादा है. हाई डिमांड गाडियों में ब्रेज़ा, अर्टिगा, एक्सएल6, फ्रोंक्स और जिम्नी जैसे मॉडल शॉमिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।