कृषि मंत्रालय ने वर्ष 2023-24 के खरीफ और रबी फसलों के उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है. सरकार ने फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) के लिए रिकॉर्ड 11 करोड़ 20.1 लाख टन गेहूं का उत्पादन होने का अनुमान लगाया है. गेहूं का उत्पादन फसल वर्ष 2022-23 में हासिल किए गए 11 करोड़ 5.5 लाख टन के पिछले रिकॉर्ड उच्च स्तर से 14.6 लाख टन अधिक होने का अनुमान है. दूसरे अग्रिम अनुमान में कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2023-24 के लिए कुल गेहूं उत्पादन 11 करोड़ 20.1 लाख टन होने का अनुमान लगाया है.
मुख्य रबी (सर्दियों) की फसल गेहूं, कटाई के लिए तैयार है और कुछ राज्यों में अगले महीने से खरीद शुरू होने वाली है. सरकार ने रबी विपणन सत्र 2024-25 (मार्च-अप्रैल) के लिए 3-3.2 करोड़ टन की सीमा में खरीद लक्ष्य निर्धारित किया है, जबकि पिछले वर्ष में 2.62 करोड़ टन की वास्तविक खरीद हुई थी. मंत्रालय पौधों की वृद्धि और कटाई के विभिन्न चरणों में अंतिम अनुमान से पहले तीन अनुमान जारी करता है.
खरीफ खाद्यान्न उत्पादन 1541.87 लाख मीट्रिक टन और रबी खाद्यान्न उत्पादन 1551.61 लाख मीट्रिक टन का अनुमान लगाया गया है. वर्ष 2023-24 में खरीफ चावल का उत्पादन 1114.58 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है, जबकि 2022-23 में 1105.12 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ था. खरीफ तिलहन उत्पादन 228.42 लाख मीट्रिक टन और रबी तिलहन उत्पादन 137.56 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान लगाया गया है.ज्वार (खरीफ) और ज्वार (रबी) का उत्पादन क्रमशः 15.46 लाख मीट्रिक टन और 24.88 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 0.66 लाख मीट्रिक टन और 1.66 लाख मीट्रिक टन अधिक है. तुअर का उत्पादन 33.39 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है जो पिछले साल के उत्पादन 33.12 लाख मीट्रिक टन के लगभग बराबर है.
सोयाबीन का उत्पादन 125.62 लाख मीट्रिक टन और रेपसीड और सरसों का उत्पादन 126.96 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल के उत्पादन के लगभग बराबर है, हालांकि औसत उत्पादन से 20.57 लाख मीट्रिक टन अधिक है. कपास का उत्पादन 323.11 लाख गांठे (प्रत्येक 170 किलोग्राम) और गन्ने का उत्पादन 4464.30 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है.