मंगलवार को दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार आधा फीसदी से ऊपर चल रहे थे. बेंचमार्क S&P BSE सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 52,726 के लेवल पर चल रहा था. दूसरी ओर, निफ्टी50 99 अंक चढ़कर 15,800 के आंकड़े के करीब पहुंच गया था. ICICI बैंक, NTPC, सन फार्मा, HDFC और बजाज ऑटो सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर हैं. जबकि, Tech M, HCL, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के गौरव गर्ग ने मनी9 से बातचीत में कहा, “मार्केट्स को बढ़िया सपोर्ट नजर आ रहा है और कोई भी तेजी जो निफ्टी को 15,930 के ऊपर ले जा सकती है, वो इंडेक्स को 16,000 के ऊपर भी ले जाएगी. मुझे ऐसा एकाध हफ्ते में होता दिख रहा है.”
Zomato IPO और इसकी लिस्टिंग को लेकर उम्मीदों के बारे में उन्होंने कहा, “फूड डिलीवरी मार्केट गुजरे 3 वर्षों में 3 गुना बढ़ा है. जबकि Zomato की सेल्स 7 गुना बढ़ी है. जोमैटो की लिस्टिंग इसके इश्यू प्राइस से 20% प्रीमियम तक पर हो सकती है.”
स्टॉक सिफारिश
एशियन पेंट्स | बाय | टारगेटः 3610 | अवधिः 18 महीने
बजाज ऑटो | बाय | टारगेटः 4675 | अवधिः 15 महीने
जुबिलेंट फूड्स | बाय | टारगेटः 3800 | अवधिः 18 महीने
मंगलवार को दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार आधा फीसदी से ऊपर चल रहे थे. बेंचमार्क S&P BSE सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 52,726 के लेवल पर चल रहा था. दूसरी ओर, निफ्टी50 99 अंक चढ़कर 15,800 के आंकड़े के करीब पहुंच गया था. ICICI बैंक, NTPC, सन फार्मा, HDFC और बजाज ऑटो सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर हैं. जबकि, Tech M, HCL, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के गौरव गर्ग ने मनी9 से बातचीत में कहा, “मार्केट्स को बढ़िया सपोर्ट नजर आ रहा है और कोई भी तेजी जो निफ्टी को 15,930 के ऊपर ले जा सकती है, वो इंडेक्स को 16,000 के ऊपर भी ले जाएगी. मुझे ऐसा एकाध हफ्ते में होता दिख रहा है.”
Zomato IPO और इसकी लिस्टिंग को लेकर उम्मीदों के बारे में उन्होंने कहा, “फूड डिलीवरी मार्केट गुजरे 3 वर्षों में 3 गुना बढ़ा है. जबकि Zomato की सेल्स 7 गुना बढ़ी है. जोमैटो की लिस्टिंग इसके इश्यू प्राइस से 20% प्रीमियम तक पर हो सकती है.”
स्टॉक सिफारिश
एशियन पेंट्स | बाय | टारगेटः 3610 | अवधिः 18 महीने
बजाज ऑटो | बाय | टारगेटः 4675 | अवधिः 15 महीने
जुबिलेंट फूड्स | बाय | टारगेटः 3800 | अवधिः 18 महीने
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।