Debit/Credit Card Users को जल्द ही कार्ड के 16 digit को हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में फीड करना पड़ेगा. Reserve Bank of India जनवरी 2022 से Card data की सुरक्षा के लिए जनवरी 2022 से डिजिटल ट्रांजैक्शन के नियम बदल रही है.बैंक ग्राहक के कार्ड से जुड़े जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए RBI ये कदम उठा रही है. इस नियम के अमल में आते ही कस्टमर को हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर कार्ड के तीन नंबर लिखने होंगे- कार्ड का 16 -digit नंबर, Card Verification Value यानी CVV के 3 digit और कार्ड एक्सपायरी की तारीख.
आपका कार्ड बनेगा ज्यादा सुरक्षित
ऑनलाइन फ्रॉड को कम करने के लिए रिजर्व बैंक ने ये कदम उठाया है. पेमेंट गेटवे कंपनियां और इ-कॉमर्स वेबसाइट आपके कार्ड नंबर को अपने सर्वर में स्टोर नहीं कर पाएंगी. आपको लग सकता है कि आपके लिए एक काम बढ़ जाएगा जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे लेकिन ये कदम आपके टांजैक्शन को सुरक्षित बनाएगा. अगर ऑनलाइन मर्चेंट का सर्वर compromise हो जाए तो आपके कार्ड का नंबर गलत हाथों में न पड़ जाए.कार्ड की सुरक्षा में जुड़ेगी एक और परत और ये क्यों है जरूरी जानिए इस वीडियो में –