इंफ्रा सेक्टर में L&T पर लगा सकते हैं दांवः लिखिता चेपा

IPO के बारे में लिखिता चेपा ने कहा कि जोखिम उठाने की क्षमता रखने वाले निवेशक लिस्टिंग के लाभ के बाद Zomato में निवेशित रह सकते हैं.


चीन के झटके से एशियाई बाजारों में 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने से भारतीय सूचकांक मंगलवार को दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए. BSE सेंसेक्स 320 अंकों की गिरावट के साथ 52,5000 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 110 अंकों की गिरावट के साथ 15,720 पर था. BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% नीचे थे.

दोपहर के कारोबार में धातु को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च की लिखिता चेपा ने मनी9 से उन चिंताओं के बारे में बात की जिनका बाजार सामना कर रहा है.

उन्होंने कहा, “बाजार सीमित दायरे में मजबूत हो रहे हैं और वैश्विक बाजार गिरावट का समर्थन नहीं कर रहे हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि अब तक की अर्निंग्स ने बाजारों में तेजी में मदद नहीं की है. हालांकि, IPO बाजार में बढ़ी गतिविधि के कारण गिरावट की संभावना नहीं है. दरअसल, संस्थागत निवेशकों की मुनाफावसूली इसकी एक वजह हो सकती है. आय की गति को बनाए रखते हुए निवेश की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए, उनका मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेशक L&T को देख सकते हैं.

IPO के बारे में उन्होंने कहा, “जोखिम उठाने की क्षमता रखने वाले निवेशक लिस्टिंग के लाभ के बाद Zomato में निवेशित रह सकते हैं. नए IPO ग्लेनमार्क लाइफ और रोलेक्स रिंग्स के बीच, निवेशक लिस्टिंग लाभ और लंबी अवधि के लिए ग्लेनमार्क में पैसा लगा सकते हैं.

स्टॉक सिफारिश

ऑरो फार्मा | खरीदें | लक्ष्य: 1100 | अवधि: 15 महीने

एचसीएल टेक | खरीदें | लक्ष्य: 1165 | अवधि: 15 महीने

एचयूएल | खरीदें | लक्ष्य: 2720 | अवधि: 18 महीने

 

Published - July 27, 2021, 03:30 IST