अगर बाजार में गिरावट शुरू हुई तो क्या मार्च 2020 जैसी हालत देखने को मिलेगी?

Stock Market: हालांकि वे कहते हैं कि ये शुरुआती संकेत हैं, लेकिन हम कितनी गिरावट देखेंगे, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.



Stock Market: पिछले पूरे एक साल में हमने जो देखा है वह एक शानदार रैली है और इसके बारे में कोई दो राय नहीं है. बाजार के निचले हिस्से से, हम कहीं भी 110% से 120% या उससे भी अधिक ऊपर हैं. इस रैली के तीन मुख्‍य भाग हैं. पहला है तरलता जो पिछले डेढ़ साल में विदेशी निवेशकों से लेकर घरेलू निवेशकों तक प्रमुख रही है. हालांकि पिछले कुछ कारोबारी सत्र सुधार के कुछ शुरुआती संकेत दे रहे हैं. टेक्नोफंडा इन्वेस्टिंग के विवेक मशरानी ने मनी9 से बात की कि क्या हम बाजारों में और गिरावट देख सकते हैं.

उनके मुताबिक, आमतौर पर जब भी हम रिटेल निवेशकों के बीच गतिविधि और आईपीओ बाजारों में तेजी देखते हैं, तो द्वितीयक बाजार सही हो जाते हैं. हमें अभी इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं, हालांकि अगर हम गिरावट देखते हैं तो इसे एक स्वस्थ सुधार के रूप में देखा जाएगा.

हालांकि वे कहते हैं कि ये शुरुआती संकेत हैं, लेकिन हम कितनी गिरावट देखेंगे, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है, हालांकि उनका मानना ​​है कि बाजारों में इस तरह की तेज गिरावट से निपटने का सबसे अच्छा तरीका उन शेयरों की सूची तैयार करना है, जिनमें आप निवेश करना चाहते हैं.

Published - August 22, 2021, 05:37 IST