fundamental analysis: अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश के सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं तो कुछ ऐसे इंडस्ट्री टर्म हैं जो आपको पता होने चाहिए. ऐसा ही एक शब्द आता है फंडामेंटल एनालिसिस (fundamental analysis). इसमें लिस्टेड कंपनी की मजबूती देखी जाती है और इसके साथ ही स्टॉक की वास्तविक वैल्यू का आकलन किया जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि स्टॉक का मौजूदा दाम हमेशा उसकी वास्तविक वैल्यू को नहीं बताता है. फंडामेंटल एनालिसिस (fundamental analysis) में कई क्वांटिटेटिव और क्वालिटेटिव फैक्टर्स पर नजर डाली जाती है. इनमें कंपनी के रेवेन्यू, प्रॉफिट मार्जिन, रिटर्न ऑन इक्विटी, भविष्य की ग्रोथ की संभावनाएं और दूसरे मीट्रिक्स होते हैं. इनके जरिए कंपनी के स्टॉक की वास्तविक वैल्यू और इसमें भविष्य की तेजी का अनुमान लगाया जाता है.
स्टॉक मार्केट की रीढ़ माने जाने वाले फंडामेंटल एनालिसिस (fundamental analysis) से आपको अपने इनवेस्टमेंट फैसलों को दुरुस्त करने और स्टॉक मार्केट में समझबूझ के साथ फैसले लेने की ताकत मिलती है.
आप डेटा और आंकड़ों की मदद से किसी भी कंपनी की असली परफॉर्मेंस को समझ सकते हैं. इससे आपको ये भी पता चलता है कि कोई स्टॉक अंडरवैल्यूड है या ओवरवैल्यूड.
इस वीडियो में हम आपको स्टॉक्स के फंडामेंटल एनालिसिस (fundamental analysis) को समझने की टिप्स बता रहे हैंः