रिटायरमेंट हमारे जीवन का एक अहम लक्ष्य होता है, लेकिन सबसे पहला नहीं. इसी कारण PGIM इंडिया के रिटायरमेंट रेडिनेस सर्वे में 51 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि उन्होंने अब तक रिटायरमेंट प्लान (retirement plan) नहीं तैयार किया है. इसे टालने का एक बड़ा कारण है कि लोग पॉजिटिव मौकों के लिए प्लानिंग करते हैं. रिटायरमेंट को नकारात्मक तरीके से देखा जाता है.
PGIM इंडिया MF के CEO अजीत मेनन का कहना है कि वित्तीय योजनाओं में लोग रिटायरमेंट प्लान को कम प्राथमिकता देते हैं. इसे प्रायॉरिटी देने की जरूरत है क्योंकि रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी की जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग से कर्ज नहीं मिलता है. कितने पैसों की जरूरत होगी, इसी समझकर योजना बनाना बेहद जरूरी होता है.