Reliance Aramco Deal: रिलायंस और आरामको की डील खत्म होने की खबर सुनकर चौंक गए होंगे आप. बीते साल बड़ा हल्ला था इस रिश्तेदारी का. अगर आपको लग रहा है कि रिलायंस के साथ कुछ ठीक नहीं और इसलिए यह डील टूटी है तो जरा ठहरिए..क्योंकि पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है. आरामको ( Saudi Aramco) को रिलायंस के ऑयल टु केमिकल ( O2C) बिजनेस में 20 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदनी थी, लेकिन दोनों ने बदलते हुए माहौल में इस सौदे को रद्द करने का फैसला किया.
Published - November 22, 2021, 06:12 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।