क्यों आपके पोर्टफोलियो के लिए महत्वपूर्ण है फिक्स्ड इनकम में निवेश

किसी भी निवेश पोर्टफोलियो में निश्चित आय (fixed income) निवेश का अपना महत्व होता है.


किसी भी निवेश पोर्टफोलियो में निश्चित आय (fixed income) निवेश का अपना महत्व होता है. इक्विटी निवेश आपको उच्च रिटर्न दे सकता है, लेकिन पोर्टफोलियो को स्थिर रखने के लिए निश्चित आय में निवेश करना न भूलें. मनी9 हेल्पलाइन ने फिनफिक्स की संस्थापक प्रबलीन बाजपेयी की बातचीत की, ताकि आपको यह समझने में मदद मिल सके कि कौन से निवेश हैं, जो आपके पोर्टफोलियो को संतुलन देंगे.

बाजपेयी ने निश्चित आय निवेश और पोर्टफोलियो प्रबंधन से संबंधित प्रश्नों का समाधान इस वीडियो में दिया है. उन्होंने बताया कि फिक्स्ड इनकम की आपकी एक ऐसी पॉकेट हो सकती है, जो दो-तीन साल की अवधि के लिए हो, जिसमें आप थोड़ा-थोड़ा फंड डालत रहे. यह फंड आपके बड़े खर्चों को पूरा करने में मदद करेगा. दूसरी लंबी अवधि के लिए हो, जैसे पीपीएफ आदी.

ध्यान दें कि जब मार्केट गिरा हुआ होता है, तो आपको लिक्विडिटी की समस्या आ सकती है, इसलिए फिक्स्ड इनकम में निवेश जरूरी होता है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

Published - October 24, 2021, 03:29 IST