नए निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प होते हैं पैसिव फंड? कैसे मिलता है फायदा?

Passive Fund: एक्टिवली मैनेज्ड फंड से अधिक पैसिव फंड क्यों निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं? जानिए व्हाइट ओक कैपिटल मैनेजमेंट के CEO आशीष पी सौमैय्या से


एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि निवेशकों का पैसिव फंड (passive funds) की तरफ रुझान बढ़ रहा है. एक्टिवली मैनेज्ड फंड (actively managed funds) से अधिक पैसिव फंड क्यों निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं? इसपर व्हाइट ओक कैपिटल मैनेजमेंट के CEO आशीष पी सौमैय्या ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है कि मार्केट की तेजी को भुनाने के लिए कई नए निवेशक आगे आ रहे हैं. पहली बार इन्वेस्ट करने वालों के लिए पैसिव फंड अच्छे विकल्प होते हैं. अगर आप भी पैसिव फंड्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो देखें यह वीडियो.

सौमैय्या ने कहा, ‘भारत, चीन की तरह उभरते हुए बाजारों का हिस्सा है. अगर चीनी बाजार में ‘गिरावट होती है, तो उसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिलता है. अगर मार्केट कमजोर हैं, तो लोकल इन्वेस्टर्स के लिए निवेश करने का यह अच्छा मौका होता है. शेयर बाजार में बाहरी कारणों से किसी भी तरह का करेक्शन होने पर निवेशकों को उसे भुनाने का मौका मिलता है. आने वाले 2-3 महीनों में बाजार में कमजोरी देखने को मिल सकती है. निवेशक तब इसका फायदा उठा सकते हैं.’

Published - September 26, 2021, 11:11 IST