मार्केट की बंपर तेजी के बीच कैसे पहचानें अच्छे स्टॉक्स? इन विकल्पों से मिलेगी मदद

Stock Ideas: वेल्थ मिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बथीनी का मानना है कि रियल एस्टेट की मांग में तेज उछाल आएगी. वे IT कंपनियों को लेकर भी बुलिश हैं


शेयर मार्केट में जब बंपर तेजी बनी रहती है तो कौन से स्टॉक असल में अच्छे साबित होंगे, इसका पता लगा पाना आसान नहीं होता. हालांकि, वेल्थ मिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बथीनी का मानना है कि मौजूदा माहौल में पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों में कुछ अच्छे बाय ऑप्शन मिल सकते हैं.

उनका सुझाव है कि निवेशकों को क्वालिटी मैनेजमेंट और फर्म कहां की हैं, इस आधार पर रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश करना चाहिए. बथीनी को उम्मीद है कि रियल एस्टेट की मांग में तेज उछाल आएगी. वे IT कंपनियों को लेकर भी बुलिश हैं.

उनकी सलाह है कि निवेशकों को मौजूदा स्तर पर सतर्क रहना चाहिए. मिडकैप और स्मॉलकैप मार्च 2020 के लो के बाद 150 प्रतिशत से अधिक उछल चुके हैं.

बथीनी का कहना है, ‘पोर्टफोलियो में विविधता लाने के साथ इस वक्त बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. निवेशकों को कुछ पैसे लार्ज कैप में लगाने चाहिए और 20-30 प्रतिशत कैश के तौर पर रखना चाहिए.’

IPO मार्केट के बारे में बथीनी का कहना है कि हाल में लिस्ट हुए स्टॉक्स का सेलिंग इंटरेस्ट रेट अधिक है. अगर लिस्टिंग पर बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है, तो उसके बाद पैसे निकाल लेने चाहिए.

Published - September 2, 2021, 06:45 IST