रिटायरमेंट के बाद एक आरामदायक और सुरक्षित जीवन के लिए आपको एक वित्तीय प्लान बनाना होता है ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत न हो. रिटायरमेंट प्लानिंग एक कई चरणों वाली प्रक्रिया है जो वक्त के साथ परिपक्व होती जाती है.
मनी9 हेल्पलाइन ने डिल्जर कंसल्टेंट्स के दिलशाद बिलिमोरिया ने रिटायरमेंट प्लानिंग से जुड़े सवालों के जवाब दिए. यहां हम ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब पेश कर रहे हैं.
मेरी उम्र 48 साल है और मैं 25,000 रुपये महीने की SIP शुरू करना चाहता हूं. मेरा मकसद 60 साल की उम्र पर 60,000 रुपये महीने की पेंशन पाना है. मेरे लिए निवेश के क्या विकल्प हैं जिनसे मुझे इस लक्ष्य को पाने में मदद मिल सके.
– तुषार शाह, मुंबई
मैं आपको सलाह दूंगी कि आपको इक्विटी में एंट्री करनी चाहिए. आप अपने रिटायरमेंट से बस 18-20 साल ही दूर हैं. ऐसे में आप अपना पैसा मिड और स्मॉल कैप फंड्स में लगा सकते हैं. इसमें निवेश की अवधि 5-10 साल होगी. लार्ज, फ्लेक्सी, स्मॉल इंडेक्स के अच्छे कॉम्बिनेशन के साथ आप अपने निवेश की शुरुआत SIP से कर सकते हैं.
क्या NPS रिटायरमेंट के लिए अच्छा है?
– अरुण सिंह
हां, NPS निश्चित तौर पर एक अच्छा विकल्प है. रिटायरमेंट प्लानिंग की इंडस्ट्री में इसका कॉस्ट स्ट्रक्चर सबसे कम है. आपको अपना पूरा पैसा किसी एक प्लान में नहीं लगाना चाहिए. NPS में पैसों के एक हिस्से को लगाने के लिए आपको एक लाइफ साइकिल स्ट्रैटेजी चुननी चाहिए. कोटक और UTI जैसी कंपनियों के साथ निवेश करने की कोशिश कीजिए. इन्होंने गुजरे वक्त में अच्छा परफॉर्म किया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
