इन दिनों बाजार में फंड को लेकर बहस जोर पकड़ रही है. बहुत सारे फंड हाउस ने 2021 में लार्ज कैप, मिडकैप, स्मॉलकैप और सेक्टोरल कैटेगरी में इंडेक्स फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF)लॉन्च किए हैं. हालांकि अभी भी सवाल यही है कि क्या पैसिव फंड सक्रिय फंडों से बेहतर हैं? सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स पर फोकस करने वाले पैसिव फंड्स के निवेश में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. जिसका कारण है कि एक तो वो कम व्यय अनुपात के साथ किफायती हैं और दूसरे, रिटर्न देने में भी सफल रहे हैं. अगर आप भी पैसिव फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के पंकज मठपाल से मनी 9 हेल्पलाइन पर जानिए पैसिव फंड चुनते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?