शेयर बाजार से अगले सप्ताह लगा सकते हैं कैसी उम्मीदें, जानिए एक्सपर्ट से

इस हफ्ते कैसा रहा शेयर बाजार का प्रदर्शन और आने वाले सप्ताह में लगाई जा सकती हैं कैसी उम्मीदें, जानिए फिनवर्सिफाई के टेक्निकल एनालिस्ट लवलेश शर्मा से


शेयर बाजार में इस सप्ताह कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. इसके बावजूद वह अपने ऑल-टाइम हाई पर बना हुआ है. ब्रॉडर सेक्टर के इंडेक्स पिछले कुछ हफ्तों से मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं. अब बाजार में सेक्टर रोटेशन होने की संभावना है. कुछ सेक्टर नए कैपिटल के साथ नजर आएंगे, तो कुछ में कंसॉलिडेशन हो सकता है.

आगे चलकर निफ्टी के 17,600 या 17,450 के स्तर से नीचे गिरने पर निवेशकों के लिए स्टॉक्स खरीदने के मौके बनेंगे. वहीं, बैंक निफ्टी फिलहाल अंडरपरफॉर्म कर रहा है. इससे भी बाय-ऑन-डिप मार्केट बन सकता है.

इस हफ्ते कैसा रहा शेयर बाजार का प्रदर्शन और आने वाले सप्ताह में लगाई जा सकती हैं कैसी उम्मीदें, इसपर फिनवर्सिफाई के टेक्निकल एनालिस्ट लवलेश शर्मा ने Money9 की साक्षी बत्रा से बातचीत की.

पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें.

Published - October 9, 2021, 05:13 IST