सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू इक्विटी बाजार के बेंचमार्क बीएसई और एनएसई मंगलवार को उच्च स्तर पर ट्रेड करते दिखे. बीएसई सेंसेक्स 55,800 के करीब ट्रेड करता दिखा, तो निफ्टी-50 इंडेक्स 16,550 को पार कर गया. मनी9 ने बाजार की मौजूदा स्थिति पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शाह से बात की और आने वाले सत्रों में बाजार के रुख के बारे में जाना.
शाह ने कहा, “महंगाई बढ़ रही है और टेपरिंग का मुद्दा बाजार को चिंतित कर रहा है. भारत में ब्रॉडर मार्केट में गिरावट देखी जा रही है, जबकि निफ्टी अभी भी स्थिर है. निवेशक लार्ज कैप की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. दूसरा आईपीओ बाजारों ने अब तक 70,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, इसलिए पैसा सेकेंडरी मार्केट से प्राइमरी मार्केट में जा रहा है.”
उनका मानना है कि सभी सेक्टर्स में चुनिंदा एफएमसीजी कंपनियां सकारात्मक दिखती हैं, जबकि फार्मा शेयरों को इंडिविजुअल बेसिस पर लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “मैरिको की तरह, एफएमसीजी में नेस्ले, जबकि डिविज लैब्स और लॉरस लैब्स फार्मा और हेल्थकेयर स्पेस में पसंदीदा दांव हैं.”
शेयर सिफारिश
आईसीआईसीआई बैंक | खरीदें | टार्गेट : 850 | अवधि: 6 महीने
सनफार्मा | खरीदें | टार्गेट: 950 | अवधि: 6 महीने