अपने पोर्टफोलियो में Mutual Fund की भीड़ न लगाएं

किसी भी पोर्टफोलियो में ज्यादा से ज्यादा 10 फंड होने चाहिए.सुनील सुब्रमण्यम के मुताबिक 10 रूल हर निवेशक को स्ट्रीक्टली फॉलो करना चाहिए.


एक आदर्श म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में कितने फंड होने चाहिए ? Diversification के लिए आपको अलग-अलग तरह के फंड अपने पोर्टफोलियो में जरूर रखने चाहिए लेकिन इस चक्कर में कई बार निवेशक over-diversification का शिकार हो जाते हैं. पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद स्कीमों की अनदेखी करते हुए निवेशक एक ही तरह की नई स्कीमें पोर्टफोलियो में जोड़ते जाते हैं. Sundaram Mutual Funds के MD और CEO सुनील सुनील सुब्रमण्यम कहते हैं कि निवेशक शेयरों की तरह म्यूचुअल फंड खरीदने लगते हैं ये समझे बगैर कि एक स्कीम में ही 50-60 शेयर होते हैं. जब ढ़ेर सारे फंड इकठ्ठे हो जाते हैं तो डुप्लीकेशन के साथ साथ आपका पोर्टफोलियो अव्यवस्थित हो जाता है.

10 का दम
किसी भी पोर्टफोलियो में ज्यादा से ज्यादा 10 फंड होने चाहिए.सुनील सुब्रमण्यम के मुताबिक 10 रूल हर निवेशक को स्ट्रीक्टली फॉलो करना चाहिए. अगर आप निवेश में बदलाव लाना चाहते हैं तो नई स्कीम खरीदने के पहले कुछ पुरानी स्कीम की छुट्टी कीजिए और तभी नए फंड को शामिल कीजिए. फंड मैनेजर अपनी स्कीम में एक जैसे स्टॉक्स ही शामिल करते हैं ऐेसे में स्टॉक्स overlap हो जाते हैं. आपको लगता है कि आपने Diversified पोर्टफोलियो बनाया है लेकिन होता ये है कि आप एक ही तरह के स्टॉक्स में निवेश किए चले जाते हैं. 8-10 Mutual Funds आपको डायवर्सिकेशन के साथ बढ़िया मार्केट एक्सपोजर देंगे

Sundaram Mutual Funds के MD और CEO सुनील सुब्रमण्यम से पूरी बातचीत इस वीडियो में

Published - August 2, 2021, 08:34 IST