क्या आपके लिए सही है वैल्यू इन्वेस्टिंग स्ट्रैटेजी के आधार पर निवेश करना, जानें एक्सपर्ट से

स्ट्रैटेजी में शेयर की कीमतों के बजाय कंपनी के कामकाज की स्थिति के आधार पर फैसले लिए जाते हैं. बिजनेस मॉडल, अर्निंग्स और मैनेजमेंट को अहम माना जाता है


शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का क्या कोई ठोस तरीका है? बाजार की चाल का पहले से पता नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन निवेश की सही रणनीति अपनाकर बेहतर रिटर्न जरूर पाए जा सकते हैं. वैल्यू इन्वेस्टिंग एक ऐसी ही रणनीति है, जिसमें महंगे बाजार में सही कीमत वाली कंपनियों में निवेश किया जाता है.

इस स्ट्रैटेजी में कंपनी के शेयर की कीमतों के बजाय उसके कामकाज की स्थिति के आधार पर फैसले लिए जाते हैं. पूरा जोर बिजनेस मॉडल, अर्निंग्स और मैनेजमेंट की गुणवत्ता पर होता है. दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट भी वैल्यू इन्वेस्टिंग को सही स्ट्रैटेजी मानते हैं.

मौजूदा बाजार में ऐसे कौन से सेक्टर हैं जिनमें वैल्यू दिख रही है और अच्छा मुनाफा देने की क्षमता रखते हैं, इसपर UTI म्यूचुअल फंड के सीनियर वीपी ईक्विटी अमित प्रेमचंदानी ने चर्चा की.

पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें.

Published - October 26, 2021, 05:51 IST