पैसे डबल करना चाहते हैं तो अपनाएं Rule of 72, ऐसे करता है काम

Investment Idea: रूल ऑफ 72 का इस्तेमाल कर के आप पता लगा सकता हैं कि कौन से एसेट कम से कम समय में आपके पैसे डबल कर सकते हैं


आपने कभी सोचा है कि पैसे डबल करने में कितना समय लग सकता है? एक आसान डू-इट-योरसेल्फ (DIY) फॉर्मूला है, जिसकी मदद से इसका आंकलन किया जा सकता है. लोग अक्सर इस उलझन में रहते हैं कि कहां और कितना निवेश किया जाए. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से लेकर गोल्ड, म्यूचुअल फंड (MF), प्रॉविडेंट फंड (PF), सरकारी स्कीमें, निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं.

इनमें से आपके लिए कौन सा अच्छा है, इसका फैसला कैसे कर सकते हैं? इसके लिए आपको पहले निवेश की अवधि और वित्तीय लक्ष्यों को तय करना होगा. एक आसान तरीका यह हो सकता है कि कम समय में अधिक रिटर्न देने वाले विकल्प को चुना जाए.

इन्वेस्टमेंट का सबसे फायदेमंद रास्ता चुनने में ‘रूल ऑफ 72’ (Rule of 72) आपकी मदद कर सकता है. इस फॉर्मूले का इस्तेमाल कर के आप पता लगा सकता हैं कि कौन से एसेट कम से कम समय में आपके पैसे डबल कर सकते हैं.

फॉर्मूला को रिवर्स कर के यह भी पता लगाया जा सकता है कि तय समय में पैसा दोगुना करने के लिए कितना इंटरेस्ट रेट चाहिए होगी. रूल का इस्तेमाल आम तौर पर फिक्स्ड-रेट वाले विकल्पों पर किया जाता है. हालांकि, स्टॉक मार्केट जैसे उतार-चढ़ाव से भरे अस्थिर जरियों में भी फॉर्मूला की मदद से संभावित रिटर्न का हल्का आइडिया लगाया जा सकता है.

रूल ऑफ 72 की मदद से निवेश के बेहतर विकल्प चुनकर सही वित्तीय फैसले लिए जा सकते हैं.

Published - August 28, 2021, 06:11 IST