भविष्य में बदलेंगे निवेश के तौर-तरीकेः मजहर मोहम्मद

इक्विटीज में निवेश के लिहाज से निवेशकों को स्पेकुलेशन, जुआ और अंधेरे में तीर चलाने जैसी गतिविधियों से बचते हुए जानकारी पर ज्यादा जोर देना चाहिए.


बुधवार को भारतीय बाजारों ने शुरुआती तेजी को गंवा दिया. IT, मेटल स्टॉक्स दबाव में आ गए जबकि BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बेंचमार्क के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. वर्ल्ड फाइनेंशियल प्लानिंग डे पर चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद ने एक एसेट क्लास के तौर पर इक्विटीज में निवेश को लेकर अपनी राय साझा की.

उन्होंने कहा, “मैं आपको और आपकी टीम को बधाई देता हूं कि आपने फाइनेंशियल प्लानिंग का पहलू प्रमुखता से उठाया है क्योंकि भविष्य में रियल्टी, गोल्ड, जैसे पैसे बचाने के पुराने तरीकों का दबदबा खत्म हो जाएगा और मार्केट्स का लोकतंत्रीकरण होगा.”

उनका ये भी मानना है कि इक्विटीज में निवेश के लिहाज से निवेशकों को स्पेकुलेशन, जुआ और अंधेरे में तीर चलाने जैसी गतिविधियों से बचते हुए जानकारी पर ज्यादा जोर देना चाहिए.

उन्होंने कहा, “इक्विटी एसेट क्लास सभी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए नहीं है. केवल ऐसे लोग जिनका रिस्क प्रोफाइल ठीक-ठाक है उन्हें ही शेयरों में पैसा लगाना चाहिए. हालांकि, पहला कदम म्यूचुअल फंड्स के जरिए इनमें निवेश का होना चाहिए.”

स्टॉक सिफारिश

कोरोमंडल इंटरनेशनल | बाय | टारगेटः 879 | स्टॉप लॉसः 797

डॉ रेड्डीज | बाय | टारगेटः 5200 | स्टॉप लॉसः 4947

गुजरात गैस | बाय | टारगेटः680 | स्टॉप लॉसः 607

Published - October 6, 2021, 11:34 IST