मार्केट में उतार-चढ़ाव से मिल रहा गिरावट का संकेतः मेहुल कोठारी

आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने मनी9 से बात की और बताया कि निवेशकों को मौजूदा उतार-चढ़ाव वाले माहौल में किस रणनीति पर चलना चाहिए.


भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 17 अंक की मामूली गिरावट के साथ 55,565.64 पर खुला. सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर यह 0.02 फीसद या 8.58 अंक की बढ़त के साथ 55,591 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने मनी9 से बात की और बताया कि निवेशकों को मौजूदा उतार-चढ़ाव वाले माहौल में किस रणनीति पर चलना चाहिए.

उन्होंने कहा, “मार्केट्स में ज्यादा बड़ी गिरावट का संकेत दिख रहा है क्योंकि ब्रॉडर मार्केट्स में कोई मजबूती नहीं है. निफ्टी बैंक का परफॉर्मेंस भी अच्छा नहीं है. ये संकेत बाजार के लिए अच्छे नहीं हैं. बेंचमार्क इंडेक्स भी ऑल टाइम हाई से नीचे आ गए हैं.”

इन्वेस्टर्स को मौजूदा माहौल में स्टॉक आधारित निवेश करना चाहिए. मार्केट में गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए. कोठारी का मानना है कि एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में पैसा लगाया जा सकता है.

स्टॉक सिफारिश

मण्णपुरम फाइनेंस | बाय | टारगेटः 184 | स्टॉप लॉसः 162

GMR इंफ्रा | बाय | टारगेटः 32 | स्टॉप लॉसः 27

टेक महिंद्रा | सेल | टारगेटः1250 | स्टॉप लॉसः 1430

 

Published - August 17, 2021, 11:43 IST