मार्केट में हो रही जरूरत से ज्यादा खरीदारी, मेटल की बनी रहेगी चमक: विनीत बोलिंजकर

Stocks Tips: बोलिंजकर ने कहा कि देव्यानी इंटरनेशनल, नुवोको की लिस्टिंग अच्छी लग रही हैं. जोमैटो को खरीदने के लिए 100 रुपये के स्त पर आने देना चाहिए

  • Team Money9
  • Updated Date - August 25, 2021, 04:18 IST


भारतीय शेयर बाजार की उछाल के साथ बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और ICICI बैंक जैसे स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली है. BSE का सेंसेक्स 87 अंकों की बढ़त के साथ 56,046 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, NSE का निफ्टी50 दोपहर के ट्रेड में 47 अंक बढ़कर 16,672 पर रहा.

बाजार के मौजूदा माहौल में निवेशकों को क्या करना चाहिए, इसपर वेंचुरा सिक्योरिटीज के विनीत बोलिंजकर ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘बाजार में फिलहाल जरूरत से  ज्यादा खरीदारी हो रही है. अनऑर्गनाइज्ड से ऑर्गनाइज्ड मार्केट में मूवमेंट होने की वजह से कंजम्पशन बढ़ा है.’

सेक्टरों के लिहाज से बोलिंजकर का मानना है कि मेटल की चमक बरकरार रहने वाली है. वहीं, नई मॉनेटाइजेशन पॉलिसी के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी बन सकती है.

बोलिंजर का कहना है, ‘स्टील, इंफ्रा और यहां तक कि सीमेंट में भी सकारात्मक माहौल दिख रहा है. दूसरी तरफ, ऑटो सेक्टर पर लागत बढ़ने के कारण दबाव बना हुआ है. निवेशकों को इसमें सिर्फ क्वॉलिटी स्टॉक्स, जैसे कि मारुति, टाटा मोटर्स आदि के साथ बने रहना चाहिए. टू-व्हीलर्स में केवल शॉर्ट-टर्म के लिए ट्रेड किया जा सकता है.’

स्टॉक्स के लिए उनका कहना है, ‘मेरे हिसाब से देव्यानी इंटरनेशनल, नुवोको जैसी नई लिस्टिंग अच्छी लग रही हैं. जोमैटो को खरीदने के लिए उसके 100 रुपये के स्तर पर आने का इंतजार किया जा सकता है.’

Published - August 25, 2021, 04:18 IST