बाजार में आई इस गिरावट का खरीदारी में करें उपयोग, इन शेयरों में लगाएं अपना पैसा

यह 10 ट्रेडिंग सत्रों में हो सकती है और अगले 20-25 ऑड डेज में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिल सकती है.


घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) मंगलवार दोपहर भी भारी नुकसान के साथ ट्रेड करते दिखाई दिए. इसका कारण था बेयर्स का दलाल स्ट्रीट पर लगातार धावा बोलना. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) 471 प्वाइंट गिरकर 52,100 पर और NSE Nifty 50 सूचकांक करीब 1 फीसद की गिरावट के साथ 15,600 के करीब ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, बैंक निफ्टी 1.85 फीसद गिरकर 34,468 पर ट्रेड करता दिखा.

आईडीबीआई कैपिटल (IDBI Capital) के एके प्रभाकर ने बाजार के इस ट्रेंड पर Money9 को बताया, “अगर हम 15,000 अंकों की भी गिरावट देखते हैं, तो भी मैं इस गिरावट का स्वागत करूंगा, क्योंकि निवेशक इस गिरावट का उपयोग खरीदारी करने में कर सकते हैं. बुल मार्केट में गिरावट तेजी से आती है और रिकवरी धीरे होती है. अगर हम निफ्टी में 1000 प्वाइंट की गिरावट देखते हैं, तो निवेशकों का चिंतित होना स्वाभाविक है. यह 10 ट्रेडिंग सत्रों में हो सकती है और अगले 20-25 ऑड डेज में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिल सकती है.”

प्रभाकर ने बताया कि जिन सेक्टर्स में धन का प्रभाव होगा, उनमें आईटी और मेटल्स प्रमुख हैं. उन्होंने सलाह दी कि निवेशकों को वे शेयर खरीदने चाहिए, जो 15 फीसद CAGR से बढ़ रहे हैं.

प्राइमरी मार्केट में कंपनियों की भीड़ और न्यू लिस्टिंग्स पर उन्होंने कहा, “खुदरा निवेशक Zomato में पैसा नहीं कमाएंगे. कंपनी प्रॉफिटेबल नहीं है और अगले 5-10 वर्षों तक यह नहीं बदल सकता. मेरी निवेशकों को नई लिस्टिंग्स में निवेश न करने की सलाह है।”

प्रभाकर ने इन शेयरों में निवेश की दी सलाह

SAIL खरीदें, टार्गेट 150, अवधि 6 महीने

NMDC खरीदें, लक्ष्य 200, अवधि 3 महीने

Published - July 20, 2021, 04:43 IST