आने वाले दिनों में 5-6% चढ़ सकता है TVS मोटर्सः मिलन वैष्णव

शुक्रवार को HCL टेक, पावरग्रिड और HDFC भी तेजी में हैं. बजाज फिनसर्व 1.5% गिरा, साथ ही इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील इनमें शामिल हैं.


निफ्टी एक बार फिर 15,800 के स्तर को तोड़ने में कामयाब रहा है. कारोबार के शुरुआती घंटे में इंडेक्स 0.20% चढ़ा है, जो अब 15,810 पर है. टेक महिंद्रा शुक्रवार की सुबह 8% की भारी बढ़त के साथ सेंसेक्स के शीर्ष लाभार्थी के रूप में कारोबार कर रहा था. तिमाही नतीजों से कंपनी के शेयर में ये तेजी आई है.

HCL टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और HDFC भी तेजी में हैं. बजाज फिनसर्व 1.5% गिरा, साथ ही इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स भी इसी कतार में शामिल हैं.

जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च के मिलन वैष्णव ने मनी9 से बात की और बताया कि अगस्त सीरीज में बाजार किस तरह से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा, “बाजारों ने एक लचीले नोट पर शुरुआत की है, हालांकि, पिछले 8 हफ्तों से बाजार सुस्त बना हुआ है. उम्मीद है कि बाजार शॉर्ट-टर्म में सीमित दायरे में रहेगा. निफ्टी बैंक भी मंदा ही रहेगा. निवेशक के लिए स्टॉक आधारित निवेश करना बेहतर है.”

मेटल शेयरों में तेजी पर उनका मानना है कि निवेशकों को प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए. कमाई के मोर्चे पर उनका मानना है कि टेक महिंद्रा ने एक ब्रेकआउट दिखाया है और कारोबारी स्टॉप लॉस को पीछे छोड़ते हुए तेजी का फायदा उठा सकते हैं.

टीवीएस मोटर्स के बारे में उनका मानना है कि इसमें अभी भी 5-6% की तेजी बाकी है.

स्टॉक सिफारिश

गोदरेज कंज्यूमर | बेचें | लक्ष्य: 955 | स्टॉप लॉस: 1005

ONGC | खरीदें | लक्ष्य: 122 | स्टॉप लॉस: 110

RIL | खरीदें | लक्ष्य: 2120 | स्टॉप लॉस: 2020

 

Published - July 30, 2021, 12:24 IST