इस साल यानी 2021 की पहली छमाही में ही म्यूचुअल फंड्स में रिकॉर्ड पैसा आया है, लाखों की तादाद में नए डीमैट अकाउंट खुले हैं और मार्केट्स ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं, साथ ही IPO की भरमार है. ऐसे में क्या निवेशकों को भी इस जश्न में शामिल होना चाहिए या उनके लिए ये सतर्क होने का एक मौका है?
व्हाइट ओक कैपिटल मैनेजमेंट (White Oak Capital Management) के चीफ एग्जिक्यूटिव आशीष पी सोमैया ने मनी9 से बातचीत में कहा कि नए निवेशकों के लिए शुरुआत करने के लिहाज से ये एक मुश्किल वक्त है. वे कहते हैं, “मैं मानता हूं कि सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप 100 रुपये की बजाय 10 रुपये से शुरू करें और कम रफ्तार रखें.”
क्या आपको अभी मार्केट में एंट्री करनी चाहिए?
सोमैया कहते हैं कि इस वक्त इक्विटी मार्केट में निवेश करने की सोच रहे इनवेस्टर्स को लेकर उनके मन में सहानुभूति है क्योंकि मार्केट ऊंची वैल्यूएशन पर है.
वे कहते हैं कि मौजूदा वक्त के मुकाबले मार्केट के गिरने के बाद इसमें पैसा लगाना चाहिए.
वे कहते हैं कि इस वक्त इंडेक्स इनवेस्टिंग एक सही तरीका है. वे कहते हैं, “अगर हमें नहीं पता कि क्या खरीदना है तो आपको मार्केट खरीदना चाहिए. आप निफ्टी 500 की ही खरीदारी कर सकते हैं. शायद निवेश करने का ये अभी सबसे अच्छा तरीका है.”
आशीष पी सोमैया के साथ पूरी बातचीत के लिए वीडियो देखेंः