सफल इन्वेस्टर बनने के लिए जरूरी है टाइम मैनेजमेंट

DSP म्यूचुअल फंड के MD और CEO, कल्पेन पारेख के अनुसार सभी को अपने लक्ष्य और जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार इन्वेस्टमेंट के फैसले लेने चाहिए


एक सफल इन्वेस्टर बनने के लिए सबसे जरूरी कोई चीज है तो वह है टाइम मैनेजमेंट और उसमें महारत हासिल करना. अगर आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो इसे जितना जल्दी हो सके शुरू कर दें. DSP म्यूचुअल फंड के MD और CEO, कल्पेन पारेख ने मनी9 के साथ एक विशेष बातचीत में इन्वेस्टमेंट को लेकर कई सुझाव दिए हैं.

कल्पेन पारेख के अनुसार, सभी को अपने लक्ष्य और जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार इन्वेस्टमेंट के फैसले लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी संपत्ति इक्विटी से बेहतर रिटर्न नहीं दे सकती है, लेकिन पॉजिटिव रिटर्न लेने के लिए आपका लंबे समय के साथ ही जल्दी इन्वेस्टमेंट शुरू करना बेहद जरूरी है.

एक अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए एसेट का ऐलोकेशन करना सबसे ज्यादा जरूरी है. एसेट एलोकेशन का मतलब है कि आप अपने निवेश में विभिन्न प्रकार की संपत्तियों को शामिल करते हैं. इसमें कुछ हिस्सा इक्विटी में तो कुछ हिस्सा गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं. आप जोखिम को अलग-अलग एसेट्स में बांट सकते हैं.

अगर आप अलग-अलग जगह निवेश करते हैं और एक ट्रेंड में मंदी आती है तो दूसरे एसेट में किया गया निवेश आपको नुकसान से बाहर निकालने में मदद कर सकता है.

कल्पेन पारेख ने कहा कि अगर इन्वेस्टर अपने टाइम को सही और कुशलतापूर्वक मैनेज करते हैं तो उन्हें सफल इन्वेस्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता है. इक्विटी में लंबे समय तक इन्वेस्ट करें और जितना ज्यादा समय के लिए आप इन्वेस्ट करेंगे, रिटर्न उतना ही बेहतर मिलेगा.

Published - September 2, 2021, 07:07 IST