बस 1 साल में 175% बढ़ा यह शेयर, क्या करना चाहिए निवेश?

पॉलीकैब इंडिया के शेयर सालभर में 175% चढ़कर 2,440 रुपये पर पहुंच गए हैं. अप्रैल 2019 में लिस्टेड होने के बाद से इन शेयर में अब तक 354% तक की बढ़त हुई.


कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने के लिए हर कोई बेहतर शेयर की तलाश में होता है.ऐसे में कुछ शेयर ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान पिछले साल भर में काफी बढ़त हासिल की है. पॉलीकैब इंडिया के शेयर सालभर में 175% चढ़कर 2,440 रुपये से अधिक पर पहुंच गए हैं जबकि इसी दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 50% बढ़ा है. अप्रैल 2019 में लिस्टेड होने के बाद से इन शेयर में अब तक 354 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल चुकी है. ऐसे में यह सवाल भी लाजमी है कि क्या इस शेयर में आपको निवेश करना चाहिए? इसी सवाल पर चर्चा करते हुए मनी 9 के कार्यक्रम गेट रिच में साक्षी बत्रा और राहुल ओबेरॉय अहम जानकारी दे रहे हैं.

पॉलीकैब वायर बनाने व बेचने के कारोबार में लगी हुई है. ये बिजली के पंखे, एलईडी, लाइट, कूलर, स्विच आदि FMEG प्रोडक्‍ट बनाने और बेचने का काम करते हैं. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 तक अपना रेवेन्यू दोगुना करते हुए 20 हजार करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य भी तय किया है. कंपनी हैवल्‍स और क्रॉम्‍प्‍टन जैसी कंपनियों के मुकाबले ट्रेड करती है.

Published - September 15, 2021, 05:41 IST