एजूकेशन सेक्टर में आम लोगों की मदद कर रहा ये फिनटेक प्लेटफॉर्म

कंपनी का लक्ष्य शून्य फीसदी ब्याज और शून्य लागत EMI पर छात्रों की फीस को फाइनेंस करके शिक्षा क्षेत्र में वित्तीय अंतर को कम करना है.


ऐसे समय में जब पढ़ाई तेजी से महंगी होती जा रही है और नौकरियां खत्म होने और सैलरी में कटौती का जोखिम बढ़ रहा है, नए जमाने की फिनटेक फर्म यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं कि शिक्षा शुल्क वित्तपोषण जरूरतमंद लोगों के लिए सुलभ हो. फाइनेंसपीयर (Financepeer) के सह-संस्थापक सुनीत गजभिये ने मनी9 से बात की कि किस तरह से वे सामाजिक प्रभाव के लिए आर्थिक मॉडल विकसित करके देश में बदलाव और शिक्षा सुधार कैसे ला रहे हैं.

उन्होंने कहा, “स्टार्टअप शून्य-लागत EMI-आधारित स्कूल शुल्क वित्तपोषण मंच प्रदान करता है जिसमें कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं है और कोई बिचौलिया शुल्क नहीं है. इसके शीर्ष पर, हम छात्र को मुफ्त बीमा भी प्रदान करते हैं जिसका लाभ परिवार में वित्तीय संकट के मामले में उठाया जा सकता है.”

कंपनी का लक्ष्य शून्य फीसदी ब्याज और शून्य लागत EMI पर छात्रों की फीस को फाइनेंस करके शिक्षा क्षेत्र में वित्तीय अंतर को कम करना है. बॉलीवुड अभिनेता, विवेक ओबेरॉय इस स्टार्टअप फर्म के रणनीतिक सलाहकार हैं और वंचितों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के महत्व और इस तरह के मॉडल शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार की शुरुआत कैसे कर सकते हैं, इस पर विश्वास करते हैं.

भारत और मुंबई इंडियंस के प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा फाइनेंसपीयर (Financepeer) के ब्रांड एंबेसडर हैं और शिक्षा क्षेत्र को बदलने और शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार पेश करने में मदद कर रहे हैं.

 

Published - August 9, 2021, 01:12 IST