निवेश की शुरुआत करने के पहले इन बातों का रखें ख्याल

investment planning: बड़ी संख्या में नए निवेशक बाजार में आ रहे हैं. कोई भी मार्केट्स से मिलने वाले ऊंचे रिटर्न छोड़ना नहीं चाहता है.


स्टॉक मार्केट्स ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं और बड़ी संख्या में नए निवेशक बाजार में आ रहे हैं. कोई भी मार्केट्स से मिलने वाले ऊंचे रिटर्न को छोड़ना नहीं चाहता है. लेकिन, सबसे बड़ी बात ये जानना है कि आपको अपना निवेश का सफर कैसे शुरू करना चाहिए. Elearnmarkets और StockEdge के को-फाउंडर और सीईओ विनीत पटवारी ने मनी9 से बात की और निवेशकों को अहम टिप्स दीं.

उन्होंने कहा, “कभी पैसा मत गंवाइए, कंपाउंडिंग की ताकत और डायवर्सिफिकेशन निवेश के सफर के तीन सबसे बड़े नियम हैं. आपको निवेश की शुरुआत से पहले इनकी जानकारी होनी चाहिए.”

वे ये भी बताते हैं कि किस तरह से जल्द शुरुआत करना ही सफल निवेश की सबसे पहली सीढ़ी है. निवेश को नियमित करना भी उतना ही जरूरी है. वे कहते हैं कि लंबे वक्त में बड़ी पूंजी इकट्ठी करने के लिए ये जरूरी है.

वे सलाह देते हैं कि कम रिस्क वाले निवेश से शुरुआत करनी चाहिए और फिर म्यूचुअल फंड्स और इक्विटी का रुख करना चाहिए.

Published - August 22, 2021, 05:44 IST