पिछले छह महीनों में इन शेयरों ने दो बार दिया रिटर्न

खासकर चालू वित्त वर्ष के आखिरी छह महीनों में, जब पूरे बाजार की बात आती है. बेंचमार्क, बीएसई सेंसेक्स ने 19% का रिटर्न दिया है.



वित्त वर्ष 2012 (अप्रैल-सितंबर) के आखिरी छह महीनों में, यहां से यह उम्मीद की जाती है कि बाजार (Stock Market) अच्छा रिटर्न दे सकता है, खासकर चालू वित्त वर्ष के आखिरी छह महीनों में, जब पूरे बाजार की बात आती है. बेंचमार्क, बीएसई सेंसेक्स ने 19% का रिटर्न दिया है. वहीं दूसरी ओर व्यापक बाजारों में, जिसमें बीएसई स्मॉल कैप, मिडकैप और 500 शामिल हैं ने क्रमशः 36%, 25% और 22% का हाई रिटर्न दिया है. इसी के साथ ही बीएसई 500 इंडेक्स में 20 से ज्यादा शेयरों ने दोगुना रिटर्न दिया है.

इसकी पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें.

Published - October 3, 2021, 01:49 IST