पिछले एक साल में शानदार तेजी के बाद मेटल शेयरों में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. निफ्टी मेटल इंडेक्स पिछले साल सितंबर से 124% उछल चुका है, जबकि पिछले एक हफ्ते में इसमें 6% से ज्यादा की तेजी आई है. 2 सितंबर को सुबह के कारोबार में यह सूचकांक 0.42% बढ़कर 5,635 पर कारोबार कर रहा था.
आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के ओशो कृष्ण ने कहा, ‘निफ्टी मेटल इंडेक्स में नियर टर्म में कुछ प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकता है. टाटा स्टील और जिंदल स्टील पहले ही कंसोलिडेशन के फेज में प्रवेश कर चुके हैं. हमें मेटल स्पेस में स्वस्थ गिरावट देखने को मिलनी चाहिए.
अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर ट्रेड कर रहे बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार एक ओवरबॉट जोन में पहुंच गया है और इसलिए अब सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यहां से सिर्फ बैंकिंग शेयर ही इंडेक्स को आगे बढ़ाएंगे.’
बाजार पर नजर रखने वाले एफएमसीजी इंडेक्स को लेकर सकारात्मक हैं और उन्हें फार्मा सेक्टर में भी कुछ उछाल की उम्मीद है. सुबह के कारोबार में निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.42% बढ़कर 40,208 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 0.84% बढ़कर 9,244 पर था.
4.22% की रैली के साथ, मैरिको फार्मा इंडेक्स में शीर्ष पर पहुंचने वालों में से था. इसके बाद जुबिलेंट फूड्स (2.52% ऊपर), गोदरेज सीपी (2.32% ऊपर), डाबर (2.29% ऊपर), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.17% ऊपर) और कोलगेट (1.54% ऊपर) का स्थान रहा.