क्‍या मैं ओल्‍ड टैक्‍स स्‍लैब चूज कर सकता हूं?

Tax Regime: पुराने और नए टैक्‍स रिजीम के बीच का फर्क बताने के लिए इकनॉमिस्‍ट, फाइनेंस और टैक्‍स एक्‍सपर्ट डॉ.शरद कोहली मौजूद रहे.


Tax Regime: अक्‍सर टैक्‍सपेयर्स में पुराने और नए टैक्‍स रिजीम (Tax Regime) को लेकर गफलत बनी रहती है. वे दोनों के अपने अपने फायदे देख तय नहीं कर पाते कि कौन सा रिजीम ठीक रहने वाला है. इसकी उलझन को दूर करने के लिए मनी9 हेल्‍पलाइन में दोनों के बीच का फर्क बताने के लिए इकनॉमिस्‍ट, फाइनेंस और टैक्‍स एक्‍सपर्ट डॉ.शरद कोहली मौजूद रहे. उन्‍होंने कई सवालों के जवाब दिए.  उन्‍होंने बताया कि नए टैक्‍स रिजीम  में स्‍लैब भी बढाकर 6 कर दिए गए हैं. फ‍िर भी चूज करते वक्‍त देख लेना चाहिए कि आपके पास डिडक्‍शन और अलाउंसेंज कितने हैं. फ‍िर भी मैं सलाह देता हूं कि अगर ऐसा है भी, तो एक बार दोनों रिजीम में कैलकुलेशन करके जरूर देख लीजिए.

सवाल, पंकज कुमार:  मैंने अभी काम करना शुरू किया है और वित्‍त वर्ष 2021 22 के लिए नया टैक्‍स स्‍लैब चूज किया है. क्‍या मैं ओल्‍ड   टैक्‍स स्‍लैब चूज कर सकता हूं.

जवाब:  जी हां.  आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले यह समझना जरूरत है कि आय के पांच सोर्स होते हैं. इनमें से बिजनेस प्रोफेशन वालों के पास सिर्फ एक ही बार मौका होता पुराने और नए टैक्‍स रिजीम में स्विच करने का. जबकि सैलरीड क्‍लास के लिए ऐसी कोई रोकटोक नहीं है.

Published - August 7, 2021, 08:36 IST