लंबे वक्त में टाटा मोटर्स में मिलेगा रिटर्नः मेहुल कोठारी

मेहुल कोठारी ने मनी9 से कहा कि जब तक निफ्टी 15,600 के ऊपर बंद होता है, मार्केट में गिरावट पर खरीदारी होती रहेगी.


मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत सकारात्मक रही. मजबूत तिमाही नतीजों के चलते बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी बनी हुई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी 15,850 के लेवल के ऊपर चला गया था. आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने मनी9 से बातचीत की और बाजार पर अपनी राय दी.

कोठारी ने कहा, “जब तक निफ्टी 15,600 के ऊपर बंद होता है, मार्केट में गिरावट पर खरीदारी होती रहेगी.”

उनका मानना है कि मार्केट्स का फिलहाल फोकस अर्निंग्स पर रहेगा और स्टॉक्स आधारित गतिविधि दिखाई देगी.

टाटा मोटर्स के Q1 नतीजों के बारे में उन्होंने कहा, “हम कंपनी पर नजदीकी से नजर बनाए हुए हैं. लंबे वक्त में ये स्टॉक मजबूत रहेगा क्योंकि इसमें EV ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं हैं. अगर आप छह महीने से एक साल की अवधि के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस स्टॉक को खरीद सकते हैं. आपको शॉर्ट-टर्म के नेगेटिव सेंटीमेंट को छोड़ना होगा.”

स्टॉक सिफारिश

MCX | बाय | टारगेटः 1900 | स्टॉप लॉसः 1600

वेस्टलाइफ | बाय | टारगेटः 600 | स्टॉप लॉस | 510

ITC | बाय | टारगेटः 230 | स्टॉप लॉसः 200

 

Published - July 27, 2021, 11:46 IST