बुधवार को गैप-डाउन ओपनिंग के बाद भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज हुई. आईटी और वित्तीय शेयरों में बिकवाली के दबाव ने बाजार को नीचे खींच लिया. चुनिंदा फार्मा शेयरों में खरीदारी से कुछ समर्थन मिला. हालांकि, व्यापक बाजार निचले स्तर से उबर गए. बाजार की मौजूदा स्थिति पर मनी9 ने Intelsense के अभिषेक बासुमल्लिक से बातचीत की है.
उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, “हम एक बुल मार्केट में हैं और जब तक हम एक बड़ी गिरावट नहीं देखते हैं, तब तक यह बदलने वाला नहीं है. अब एक बुल मार्केट में आपको ये मामूली गिरावट मिलती रहेंगी, आपको समेकन मिलेगा. बुल मार्केट में ‘बाय ऑन डिप्स’ की रणनीति के साथ निवेशकों को चलना चाहिए.”
उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों को यह जानना चाहिए कि हमारा काम मैक्रो विश्लेषण करना नहीं है, हमें उस संदर्भ को समझने की जरूरत है, जिसमें हम काम कर रहे हैं. लेकिन हमें अलग-अलग कंपनियों पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जहां हमने निवेश किया है. हम लंबी अवधि के लिए भी जा सकते हैं.”
जहां तक अगले दशक के लिए थीम की बात है, उनका मानना है कि कोई भी चीन +1 को देख सकता है. विस्तृत जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
बुधवार को गैप-डाउन ओपनिंग के बाद भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज हुई. आईटी और वित्तीय शेयरों में बिकवाली के दबाव ने बाजार को नीचे खींच लिया. चुनिंदा फार्मा शेयरों में खरीदारी से कुछ समर्थन मिला. हालांकि, व्यापक बाजार निचले स्तर से उबर गए. बाजार की मौजूदा स्थिति पर मनी9 ने Intelsense के अभिषेक बासुमल्लिक से बातचीत की है.
उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, “हम एक बुल मार्केट में हैं और जब तक हम एक बड़ी गिरावट नहीं देखते हैं, तब तक यह बदलने वाला नहीं है. अब एक बुल मार्केट में आपको ये मामूली गिरावट मिलती रहेंगी, आपको समेकन मिलेगा. बुल मार्केट में ‘बाय ऑन डिप्स’ की रणनीति के साथ निवेशकों को चलना चाहिए.”
उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों को यह जानना चाहिए कि हमारा काम मैक्रो विश्लेषण करना नहीं है, हमें उस संदर्भ को समझने की जरूरत है, जिसमें हम काम कर रहे हैं. लेकिन हमें अलग-अलग कंपनियों पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जहां हमने निवेश किया है. हम लंबी अवधि के लिए भी जा सकते हैं.”
जहां तक अगले दशक के लिए थीम की बात है, उनका मानना है कि कोई भी चीन +1 को देख सकता है. विस्तृत जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।