स्टॉक मार्केट को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

Buy Stocks: मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस के जय ठक्कर ने कहा कि निवेशकों को अपने व्यापार के शीर्ष पर बने रहने के लिए अगले सप्ताह का पालन करना चाहिए.


Stocks to Buy: सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 2% की तेजी के साथ भारतीय बाजारों में लगातार पांचवें सप्ताह की बढ़त रही. IT और बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी के चलते सेंसेक्स 24 सितंबर को पहली बार 60,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. रियल्टी और ऑटो शेयरों में भी खरीदारी देखी गई जबकि मेटल, PSU बैंक, फार्मा और एनर्जी शेयर लाल निशान में बंद हुए. मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस के जय ठक्कर ने प्रमुख रणनीतियों को साझा करने के लिए मनी 9 से बात की.

उन्‍होंने कहा कि निवेशकों को अपने व्यापार के शीर्ष पर बने रहने के लिए अगले सप्ताह का पालन करना चाहिए. यह बाजार के लिए एक उल्लेखनीय यात्रा रही है, अब हम निफ्टी को 18,000 में किसी भी समय देखने का इंतजार कर रहे हैं.

यहां से रैली का अगला पड़ाव बाजारों के लिए आसान नहीं होगा. अभी तक हमने केवल एकतरफा चाल देखी है.  शॉर्ट टर्म  के लिए, सेंसेक्स अब 61,500- 62,000 तक बढ़ सकता है. 

निफ्टी के लिए इमी‍डिएट टारगेट 18,000 है, लेकिन कोई 18,200 के ऊपर की ओर देख सकता है. बैंक निफ्टी पर, हम महत्वपूर्ण प्रतिरोध को पार करने के बाद एक और 1000-1200 अंक ऊपर की ओर देखने की उम्मीद कर सकते हैं.

स्टॉक रिकमंडेशन

United Spirits | Buy | Target: 900 | Stop Loss: 799

M&M | Buy | Target: 820 | Stop Loss: 757

Published - September 26, 2021, 01:17 IST