आज भारतीय बाजार (Stock Market) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स दोपहर तक दिन के उच्च स्तर के पास कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स 528 पाइंट ऊपर पहुंचकर 59,293 पर था, जबकि निफ्टी इंडेक्स 145 पाइंट ऊपर 17,677 के स्तर पर था. ब्रॉड मार्केट में मिड और स्मॉल कैप 1% से ऊपर के स्तर पर थे. आज बाजार के मिजाज को क्या बढ़ावा दे रहा है, इस पर एक अपडेट है.
कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के हर्ष पाटीदार ने बाजारों पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बाजार के ऊपर उठने की मुख्य वजह सहायक वैश्विक संकेतों और बेहतर आय वृद्धि रही है. उनका यह भी मानना है कि निफ्टी जल्द ही 18,000 के स्तर पर पहुंच जाएगा. इसी के साथ उन्होंने कहा, सुधार के अगले चरण में फार्मा और ऑटो सेक्टर आगे बढ़ेंगे.
आज भारतीय बाजार (Stock Market) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स दोपहर तक दिन के उच्च स्तर के पास कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स 528 पाइंट ऊपर पहुंचकर 59,293 पर था, जबकि निफ्टी इंडेक्स 145 पाइंट ऊपर 17,677 के स्तर पर था. ब्रॉड मार्केट में मिड और स्मॉल कैप 1% से ऊपर के स्तर पर थे. आज बाजार के मिजाज को क्या बढ़ावा दे रहा है, इस पर एक अपडेट है.
कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के हर्ष पाटीदार ने बाजारों पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बाजार के ऊपर उठने की मुख्य वजह सहायक वैश्विक संकेतों और बेहतर आय वृद्धि रही है. उनका यह भी मानना है कि निफ्टी जल्द ही 18,000 के स्तर पर पहुंच जाएगा. इसी के साथ उन्होंने कहा, सुधार के अगले चरण में फार्मा और ऑटो सेक्टर आगे बढ़ेंगे.