मार्केट में रहेगी स्टॉक आधारित गतिविधिः जय पुरोहित

भले ही गुजरे चार सत्र में मार्केट बेयरिश कैंडल्स दिखा रहे हैं, लेकिन जब तक निफ्टी 15,400 के स्तर के ऊपर बना रहता है तब तक इसमें मजबूती रहेगी.



शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स फ्लैट बने हुए हैं. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 56.48 अंक या 0.1 फीसदी गिरकर 55,262 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 11.4 अंक या 0.07 फीसदी गिरकर 15,668 पर ट्रेड कर रहा था. भले ही मार्केट कंसॉलिडेशन के फेस में है और इसमें तेजी का रुख बना हुआ है. करीब 1,669 शेयरों में तेजी बनी हुई है जबकि 935 शेयरों में गिरावट है. 106 शेयर ऐसे हैं जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जय पुरोहित ने मनी9 से बातचीत में कहा है कि भले ही गुजरे चार सत्र में मार्केट बेयरिश कैंडल्स दिखा रहे हैं, लेकिन जब तक निफ्टी 15,400 के स्तर के ऊपर बना रहता है तब तक इसमें मजबूती रहेगी.

उनका मानना है क जब तक निफ्टी किसी भी तरफ ब्रेकआउट नहीं दिखाता तब तक स्टॉक आधारित गतिविधियां तेज बनी रहेंगी.

सेक्टरों के बारे में वे कहते हैं, “निफ्टी बैंक के कमजोर प्रदर्शन की उम्मीद है. लेकिन फार्मा इंडेक्स पॉजिटिव संकेत दिखा रहा है. ये स्पेस इनवेस्टर्स के राडार में बना हुआ है. साथ ही, स्पेशियलिटी केमिकल्स में भी एक्लिल अमीन्स, विनाती ऑर्गेनिक्स जैसे स्टॉक्स में तेजी के रुख कायम रहेगा.”

स्टॉक सिफारिशः

कार्बोरंडम | बाय | टारगेटः 690 | स्टॉप लॉसः 615

दीपक नाइट्राइट | बाय | टारगेटः 2,000 | स्टॉप लॉसः 1800

रूट मोबाइल | बाय | टारगेटः 1950 | स्टॉप लॉसः 1800

 

Published - July 2, 2021, 12:41 IST