ऐसे वक्त पर जबकि बेंचमार्क BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी अपने रिकॉर्ड लेवल्स पर बने हुए हैं. इक्विटी99 के को-फाउंडर राहुल शर्मा का मानना है कि इन्वेस्टर्स को जरूरत से ज्यादा बढ़ी हुई वैल्यूएशन वाली कंपनियों में निवेश से बचना चाहिए. उनका मानना है कि केवल अच्छी कंपनियां ही इस वक्त बढ़िया प्रदर्शन करेंगी. मौजूदा बाजार स्थितियों को देखते हुए वे शॉर्ट-टर्म इन्वेस्टर्स को सख्त स्टॉप लॉस लगाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि रिटेल इन्वेस्टर्स के मन में कुछ डर है क्योंकि मार्केट हर दिन नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है. शर्मा मानना है कि निफ्टी को 17225 पर मजबूत सपोर्ट मिल सकता है. अगरये इस लेवल को तोड़ देता है तो इंडेक्स 17150 के तक गिर सकता है. 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 3 सितंबर को 17300 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
शर्मा का कहना है कि निफ्टी के लिए 17340 एक बड़े अवरोध के तौर पर काम करेगा. अगर ये इस लेवल को पार कर जाता है तो ये 17400-17500 का लक्ष्य हासिल कर सकता है. व्यापक मार्केट के बारे में उन्होंने सलाह दी कि इन्वेस्टर्स को मिड और स्मॉलकैप में नया निवेश नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा, “मैं फिलहाल अंडरवैल्यूड स्टॉक्स तलाशने पर फोकस कर रहा हूं.” उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर आने वाले वक्त में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
ऐसे वक्त पर जबकि बेंचमार्क BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी अपने रिकॉर्ड लेवल्स पर बने हुए हैं. इक्विटी99 के को-फाउंडर राहुल शर्मा का मानना है कि इन्वेस्टर्स को जरूरत से ज्यादा बढ़ी हुई वैल्यूएशन वाली कंपनियों में निवेश से बचना चाहिए. उनका मानना है कि केवल अच्छी कंपनियां ही इस वक्त बढ़िया प्रदर्शन करेंगी. मौजूदा बाजार स्थितियों को देखते हुए वे शॉर्ट-टर्म इन्वेस्टर्स को सख्त स्टॉप लॉस लगाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि रिटेल इन्वेस्टर्स के मन में कुछ डर है क्योंकि मार्केट हर दिन नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है. शर्मा मानना है कि निफ्टी को 17225 पर मजबूत सपोर्ट मिल सकता है. अगरये इस लेवल को तोड़ देता है तो इंडेक्स 17150 के तक गिर सकता है. 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 3 सितंबर को 17300 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
शर्मा का कहना है कि निफ्टी के लिए 17340 एक बड़े अवरोध के तौर पर काम करेगा. अगर ये इस लेवल को पार कर जाता है तो ये 17400-17500 का लक्ष्य हासिल कर सकता है. व्यापक मार्केट के बारे में उन्होंने सलाह दी कि इन्वेस्टर्स को मिड और स्मॉलकैप में नया निवेश नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा, “मैं फिलहाल अंडरवैल्यूड स्टॉक्स तलाशने पर फोकस कर रहा हूं.” उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर आने वाले वक्त में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।