शेयर बाजार में कुछ समय तक अस्थिरता बनी रहने वाली है: मजहर मोहम्मद, चार्टव्यू इंडिया

Stock Market Trends: निवेशकों को मौजूदा माहौल में क्या करना चाहिए और दिनभर में शेयर बाजार से कैसी उम्मीदें रखी जा सकती हैं, एक्सपर्ट से जानिए


शेयर बाजार (stock market) बुधवार को बढ़त के साथ खुले. साप्ताहिक F&O एक्सपायरी से एक दिन पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 58,400 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा. निफ्टी 17,400 के पार रहा. मिडकैप्स में आउटपरफॉर्मेंस का दौर जारी है. निफ्टी बैंक गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था.

निवेशकों को मौजूदा माहौल में क्या करना चाहिए और दिनभर में शेयर बाजार से कैसी उम्मीदें रखी जा सकती हैं, इसपर चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘निफ्टी कल छोटी सी रेंज में ट्रेड कर रहा था. हाई लेवल पर इसमें मजबूती देखने को नहीं मिली, जो चिंता की बात है. मेरा अनुमान है कि आगे चलकर बाजार में अस्थिरता देखने को मिल सकती है. जब तक 17,400 के स्तर से ऊपर क्लोजिंग नहीं होती, तब तक मैं किसी ट्रेड का सुझाव नहीं दूंगा. मुझे लगता है कि निफ्टी 17,800 की तरफ बढ़ सकता है. हालांकि, अगर यह 17,200 से नीचे गिरा तो मार्केट में कुछ समय के लिए डाउन स्विंग देखने को मिल सकता है.’

उनका मानना है कि इंडेक्स पर फिलहाल ट्रेडिंग की अच्छी संभावनाएं नहीं हैं. हालांकि, कैपिटल गुड्स के क्षेत्र में लार्ज कैप भुनाए जा सकते हैं. उनके हिसाब से, निवेश के लिए L&T एक अच्छा विकल्प हो सकता है. अन्य सेक्टरों के बीच ऑटोमोबाइल में तेजी बनती दिख रही है.

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Philips Carbon | खरीदें | टार्गेट : 265 | स्टॉप लॉस : 243

SBI | खरीदें | टार्गेट : 449 | स्टॉप लॉस : 425

LT Foods | खरीदें | टार्गेट : 70 | स्टॉप लॉस : 63

Published - September 15, 2021, 12:05 IST